Sunburn Remedies : सनबर्न से स्किन का रंग पड़ सकता है फीका, इन उपायों से करें बचाव
बढ़ती गर्मी में सनबर्न की परेशानी होना काफी आम है. इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में जिससे सनबर्न की परेशानी को दूर किया जा सकता है. (Photo - Freepik)
सनबर्न की समस्या होने पर ओटमील बाथ लें. इससे स्किन की रंगत में निखार आ सकता है. साथ ही सनबर्न की समस्या भी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से सनबर्न को दूर किया जा सकता है. इससे स्किन पर होने वाले रेशेज भी कम हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन की रंगत में सुधार होता है. साथ ही यह सूजन और लालिमा को भी दूर कर सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन पर सेब का सिरके को पानी के साथ मिक्स करके लगाने से सनबर्न की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
शहद के इस्तेमाल से सनबर्न की समस्या दूर होती है. (Photo - Freepik)