Hair Dye Stain: हेयर डाई से स्किन की खूबसूरती हो सकती है खराब, इन उपायों से जिद्दी दाग से पाएं छुटकारा
Hair Dye Stain: बालों पर हेयर डाई लगाने के दौरान कभी-कभी चेहरे पर डाई लग जाता है. यह आपकी स्किन पर काफी जिद्दी दाग बन जाता है, जिसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ सकता है. ऐसे में इस जिद्दी दाग से जल्द से जल्द छुटकारा पाना जरूरी होता है. स्किन से डाई के दाग को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है. आइए जानते हैं स्किन से हेयर डाई को हटाने का आसान तरीका क्या है? (Photo - Freepik)
डाई से प्रभावित स्किन पर नेल पॉलिश लगाएं. इसके कुछ देर बाद पॉलिश को हटाएं. इससे डाई के निशान से छुटकारा मिलेगा. (Photo - Freepik)
स्किन पर मेकअप रिमूवर ट्राई करें. इससे हेयर डाई के जिद्दी दाग से आपको छुटकारा मिल सकता है. (Photo - Freepik)
हेयर डाई से प्रभावित हिस्से पर कुछ देर के लिए टूथपेस्ट लगाएं. इससे डाई जल्द से जल्द छूट सकता है. (Photo - Freepik)
लिक्विड डिश वॉश से भी डाई के निशान दूर हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
पेट्रोलियम जेली स्किन पर लगाएं. इससे हेयर डाई के निशान कम होंगे. (Photo - Freepik)
डाई के रंग को हटाने के लिए तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo - Freepik)