Eyes Pain Remedies : थकान और स्ट्रेस की वजह से हो सकता है आंखों में दर्द, इन उपायों से पाएं राहत
आंखों में दर्द की परेशानी कई कारणों से होती है. खासतौर पर लंबे समय तक मोबाइल देखना, लैपटॉप पर काम करना, थकान और स्ट्रेस इसकी मुख्य वजह हो सकती है. इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
आंखों में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए शहद भी काफी प्रभावी माना जाता है. इसके लिए शहद को अपने आंखों के आसपास लगाएं. इससे दर्द और जलन से राहत मिलेगी. (Photo - Freepik)
आंखों में दर्द होने पर अनार की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें. अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं. इससे आंखों की परेशानी कम होगी. (Photo - Freepik)
गुलाबजल को आंखों में डालने से आपको ठंडक महसूस होती है. साथ ही यह आंखों में दर्द और जलन को भी कम कर सकता है. (Photo - Freepik)
आलू के टुकड़ों को दो हिस्सों में काट लें. अब इसे आंखों के ऊपर कुछ देर के लिए रखें. इससे आंखों में जलन और दर्द से तुरंत आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
आंखों में दर्द और जलन की परेशानी होने पर खीरा आपके लिए रामबाण हो सकता है. इसके लिए खीरे का दो टुकड़ा लें. अब इसे कुछ देर के लिए आंखों पर रखें. इससे आंखों में दर्द से तुरंत राहत मिलेगा. (Photo - Freepik)
आंखों में दर्द की शिकायत होने नमक के पानी से कॉटन का कपड़ा भीगो लें. अब इससे अपने आंखों की सिंकाई करें. इससे दर्द से काफी आराम मिलेगा (Photo - Freepik)