Chapped Lips : फटे होंठो से खराब हो सकती है आपकी खूबसूरती, इन उपायों से होंठों पर लाएं चमक
सॉफ्ट और गुलाबी लिप्स आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. वहीं, अगर फटे होंठ हों, तो इससे आपके चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है. फटे होंठो की परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लें. आइए जानते हैं कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खे- (Photo - Freepik)
फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए खीरे का रस लिप्स पर लगाएं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो लिप्स की सूजन कम करता है. साथ ही आपके लिप्स को सॉफ्ट बना सकता है.(Photo - Freepik)
ग्रीन टी बैग के इस्तेमाल से फटे होंठों की परेशानी को कम की जा सकती है. (Photo - Freepik)
होंठों पर मलाई और हल्दी का लेप लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर होती है. यह आपके होंठों पर चमक लाने में असरदार होता है. (Photo - Freepik)
होंठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे आपकी खूबसूरती पर निखार आएगा. (Photo - Freepik)
शहद और ग्लिसरीन लिप्स पर लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
रात में सोने से पहले नियमित रूप से लिप्स पर नारियल तेल लगाएं. इससे फटे लिप्स की परेशानी दूर होगी. (Photo - Freepik)