Fashion Tips: हाई हील्स पहनने से पैरों में होता है दर्द तो अपनाएं ये टिप्स, दिनभर आराम से कैरी कर पाएंगी
Fashion Hacks: हाई हील्स के फुटवियर पहनने से महिलाओं की पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव लगती है. हालांकि कुछ महिलाएं सिर्फ किसी खास मौके पर ही हाई हील्स के सैंडल पहनती हैं. वहीं कुछ लेडीज को अपनी लंबाई की वजह से भी हाई हील्स पहननी पड़ती हैं.
हाई हील्स के फुटवियर दिखने में जितने आकर्षक लगते हैं इन्हें कैरी करना उतना ही मुश्किल होता है. लंबे समय तक हाई हील्स पहनने से पैरों में दर्द और दूसरी परेशानियां होने लगती हैं. हाई हील्स के सैंडल पहनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
लंबे समय तक हील्स पहनने के लिए आपको इनसोल्स का उपयोग करना चाहिए. आप सिलिकॉन या कपड़े के सोल्स का इस्तेमाल करें, इससे पैर कटेंगे नहीं और काफी आराम रहेगा.
हाई हील्क पहनते वक्त पैरों पर टेल्कम पाउडर का उपयोग करें. इससे हील पहनना आरामदायक हो जाएगा.
आप ऊंची एडी के सैंडल पहनते वक्त रॉल ऑन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दर्द में भी आराम मिलेगा.
आप हील्स में डबल टेप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इससे काफी आराम मिलेगा. इस तरह पैर कटने या छाले पड़ने की समस्या भी नहीं होगी.