Lipstick Applying Tips: लिप्स की बढ़ानी है खूबसूरती, तो इस तरह लगाएं लिपस्टिक
ABP Live | 29 May 2022 11:28 PM (IST)
1
लिपस्टिक आपके लिप्स की खूबसूरती बढ़ाते हैं. लेकिन अगर आप खराब और गलत तरीके से लिपस्टिक लगाते हैं, तो इससे आपके लिप्स खराब भी हो सकते हैं. इसलिए हमेशा सही तरीके से लिपस्टिक लगाएं. (Photo - Freepik)
2
लिपस्टिक की क्वालिटी जरूर चेक करें. सस्ते के चक्कर में खराब क्वालिटी की लिपस्टिक न खरीदें. इससे आपके लिप्स खराब हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
3
लिप्स को एक्सफोलिएट जरूर करें. इसके बाद ही रोज मैट या ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं. (Photo - Freepik)
4
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिप बाम जरूर लगाएं. (Photo - Freepik)
5
लिप्स को मॉइश्चराज करना न भूलें. (Photo - Freepik)
6
रोजाना लिप्स पर लिपस्टिक न लगाएं. इससे आपके लिप्स खराब हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
7
रात में अपने लिप्स क्लीन करें. लिप क्लीनिंग के बाद लिप्स पर बाम जरूर लगाएं. (Photo - Freepik)