Folliculitis Remedies: बालतोड़ की परेशानी को करना है दूर, अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय
स्किन के रोम टूटने पर बालतोड़ की परेशानी होती है. यह बहुत ही आम समस्या है. बैक्टीरियल औक संक्रमण की वजह से यह काफी फैलने लगता है. जिसकी वजह से रोमछिद्रों के पास छोटे-छोट थक्के बनने लगते हैं. बालतोड़ की परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. इससे फोड़े-फुंसी से छुटकारा मिलता है. (Photo - Freepik)
बालतोड़ होने पर काफी ज्यादा सूजन और लालिमा हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रभावित हिस्से पर हल्दी लगाएं. इससे आपकी परेशानी कम होगी. (Photo - Freepik)
बालतोड़ पर नीम की पत्तियों का रस लगाएं. यह संक्रमण को फैलने से रोकने में आपकी मदद कर सकता है. (Photo - Freepik)
प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, इसके इस्तेमाल से बालतोड़ में होने वाली परेशानी दूर होती है. (Photo - Freepik)
बालतोड़ की समस्या को दूर करने के लिए पान के पत्तों को गर्म करके प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इससे बालतोड़ पक जाएगा और मवाद बाहर आ सकता है. (Photo - Freepik)
पीपल की छाल का इस्तेमाल करने से बालतोड़ की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
बालतोड़ पर लहसुन लगाएं. लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक तत्व एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो बालतोड़ के जीवाणु को बढ़ने से रोकने में आपकी मदद कर सकता है. (Photo - Freepik)