Summer Drinks for Kids : गर्मी में बच्चों को पिलाएं ये हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स, नहीं होगी डिहाइड्रेशन की समस्या
गर्मी में बच्चे के शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्हें हेल्दी ड्रिंक्स दें. ताकि वे इस चिलचिलाती धूप से बच सकें. कुछ ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स हैं, जिसे आपके बच्चे काफी चाव से पी भी सकते हैं. साथ ही यह उन्हें डिहाइड्रेशन से भी बचा सकता है. आइए जानते हैं बच्चों के लिए ऐसे कुछ हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स के बारे में- (Photo - Pixabay)
गर्मी में बच्चों को नियमित रूप से नींबू पानी पिलाएं. नींबू पानी से बच्चों का शरीर हाइड्रेट रहता है. साथ ही यह उनकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट रख सकता है. (Photo - Freepik)
स्ट्राबेरी कई बच्चों का पसंदीदा फ्रूट होता है. अगर आपका बच्चा स्ट्रॉबेरी काफी पसंद करता है, तो आप उन्हें स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक दें. इससे उनका शरीर हाइड्रेट रहेगा. साथ ही वे फ्रेश भी फील करेंगे. (Photo - Freepik)
आम के इस सीजन में आप अपने बच्चों को मैंगो शेक दे सकते हैं. मैंगो शेक काफी हेल्दी ड्रिंक्स हैं. यह कई बच्चों को पसंद भी आता है. (Photo - Freepik)
बच्चों को गुलकंद शेक भी दिया जा सकता है. यह हीट स्ट्रोक से बचाव करता है. साथ ही स्वाद में भी लाजबाव होता है. (Photo - Freepik)
फलों और सब्जियों से तैयार स्मूदी भी आप अपने बच्चों को दे सकते हैं. यह स्वाद और सेहत से भरपूर होता है. (Photo - Pixabay)
गर्मी से राहत दिलाने के लिए आप अपने बच्चों को लस्सी दे सकते हैं. हल्दी काफी फायदेमंद होती है. साथ ही यह लू से भी बचाव कर सकती है. (Photo- Pixaby)