मशरूम को आसानी से साफ करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स, गंदे से गंदे मशरूम हो जाएंगे साफ
सूजी आटा का इस्तेमाल : सबसे पहले मशरूम को पानी से धोकर उसका पानी निकाल दें. फिर सूजी आटा लगाकर मशरूम को हल्के हाथों से रगड़ें. इसके बाद मशरूम को साफ पानी से धो लें. इससे मशरूम साफ और चमकदार हो जाएगा.
चावल आटा का इस्तेमाल : मशरूम को पानी में धोकर चावल आटा लगाकर रगड़ें. चावल आटे से मशरूम की सतह की गंदगी साफ हो जाएगी.
नमक का इस्तेमाल : सबसे पहले मशरूम को गर्म पानी में धो लें. फिर उंगलियों में नमक लगाकर मशरूम को रगड़ें. इसके बाद मशरूम को साफ पानी से धो लें ताकि नमक निकल जाए.
शक्कर का इस्तेमाल : मशरूम को गुनगुने पानी में धो लें. फिर मशरूम पर चीनी लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. इससे मशरूम की सतह पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी.
नरम ब्रश लिखें : आप नरम ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक नरम ब्रश लें और उससे मशरूम की सतह को हल्के हाथों से रगड़ें. इससे मशरूम पर लगी मिट्टी और गंदगी आसानी से निकल जाएगी.