ब्लड कैंसर होने के 7 साल पहले भी इस बीमारी का लगा सकते हैं पता, बस आपको करवाना होगा ये टेस्ट
ब्रिटने के 44 हजार लोगों के खून के सैंपल लिए गए. इनमें से 4 हजार 9 सौ लोगों को कैंसर था. रिसर्च टीम ने 1463 के ब्लड से प्रोटीन की जांच की. यह पता लगाने के लिए कौन सा प्रोटीन कैंसर से जुड़ा हो सकता है.
इस रिसर्च में पाया गया है कि 618 तरह की प्रोटीन, 19 तरह के कैंसर से जुड़े होते हैं. इसमें आंत, फेफड़े, नॉन- हॉजकिन लिंफोमा और लिवर कैंसर से संबंधित है. इसमें और भी रिसर्च की जरूरत है.
कैंसर के फर्स्ट स्टेज का पता लगाने के लिए यह टेस्ट बेहद जरूरी है. साइंटिस्ट के लिए इस क्षेत्र में काम करना बेहद जरूरी है. इसके जरिए कैंसर से होने वाली मौतों को कम कर सकते हैं.
यूके में हुए रिसर्च और इनोवेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेकटर डॉ. इयान फॉल्क्स के मुताबिक कैंसर की दिशा का पता लगाने में इस क्षेत्र में काम करना बेहद जरूरी है.
कैंसर की बीमारी ऐसी बीमारी है जिसका पता अगर जल्दी चल जाए तो मरीज मानसिक रूप से मजबूत बनकर इसका इलाज समय पर करवा सकता है.