मोजे पहनने से पहले जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स, कभी नहीं आएगी पैर से बदबू
सही मोजे का चयन करें: सबसे पहले, सही कपड़े के मोजे चुनें. कॉटन या वूल जैसे प्राकृतिक फाइबर से बने मोजे बेहतर होते हैं क्योंकि ये हवा को अच्छी तरह से प्रवाहित करते हैं और पसीने को सोखने में सहायक होते हैं.
मोजे बदलते रहें: हर रोज़ मोजे बदलना चाहिए. अगर आपके पैर ज्यादा पसीना करते हैं, तो दिन में दो बार मोजे बदलने की भी जरूरत पड़ सकती है.
मोजों को सुखाकर रखें: मोजों को धोने के बाद अच्छे से सुखा लें. नम मोजे पहनने से बदबू आने की सम्भावना बढ़ जाती है.
टैल्कम पाउडर: मोजे पहनने से पहले अपने पैरों को अच्छे से धोएं और सुखाएं. पैरों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है, और इसके बाद टैल्कम पाउडर या फुट पाउडर लगाने से पसीना कम होता है.
परफ्यूम का प्रयोग: अगर आपको लगता है कि पैरों के पसीने से बदबू आ सकती है, तो एक आसान उपाय है परफ्यूम का इस्तेमाल. बस अपने मोजों पर थोड़ा सा परफ्यूम छिड़क दें. इससे मोजे खुशबूदार हो जाएंगे और पसीने की बदबू छिप जाएगी.