जानिए किचन और वॉशरूम के लिए कैसा टाइल्स चुनें, जो पैर फिसलने से बचाएं
एबीपी लाइव | 14 Apr 2024 08:37 PM (IST)
1
फिसलन रोकने वाली टाइल्स लें: ऐसी टाइल्स चुनें जिनकी सतह खुरदरी हो ताकि फिसलन कम हो. ये आमतौर पर मैट फिनिश में मिलती हैं और इन पर चलना सुरक्षित रहता है.
2
वाटर रेसिस्टेंट टाइल्स चुनें: टाइल्स ऐसी हों जो पानी से जल्दी खराब न हों. इससे वे लंबे समय तक चलेंगी और मेंटेनेंस में आसानी होगी.
3
मजबूत और मोटी टाइल्स का इस्तेमाल करें: टाइल्स की मोटाई होनी चाहिए. ज्यादा मोटी टाइल्स ज्यादा देर तक टिकेंगी और भारी उपयोग के लिए बेहतर होती हैं.
4
खूबसूरती पर भी ध्यान दें: अच्छे रंग और डिजाइन वाली टाइल्स चुनें जो आपके घर की शोभा बढ़ाएं. सुंदर टाइल्स से घर का लुक निखरता है.
5
प्रॉपर ग्रेडिंग की टाइल्स :अच्छी ग्रेडिंग वाली टाइल्स ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होती हैं. ये टाइल्स लंबे समय तक चलती हैं और इन्हें लगाना आपके घर के लिए अच्छा फैसला है.