नया घर खरीदा है तो जानें कम बजट में अपने घर को कैसे बनाएं ड्रीम हाउस
एबीपी लाइव | 25 Apr 2024 09:26 PM (IST)
1
जगह चुनें: सबसे पहले यह तय करें कि घर के कौन से हिस्से को पहले सजाना है. वहीं से शुरुआत करें जहां आप ज्यादा समय बिताते हैं.
2
पुराने फर्नीचर को नया बनाएं: अपने पुराने फर्नीचर को पेंट करके या नई फैब्रिक से ढक कर उन्हें नया रूप दें.
3
DIY प्रोजेक्ट्स: घर के लिए खुद से कुछ चीजें बनाएं, जैसे कि वॉल आर्ट या फोटो फ्रेम्स. ये सस्ते में घर को खास बना देंगे.
4
सजावटी सामान खरीदें: कमरे को आकर्षक बनाने के लिए पौधे, पेंटिंग्स और अन्य खूबसूरत चीजें लगाएं.
5
थीम आधारित सजावट: अपने नए घर को एक विशेष थीम पर सजाने का प्रयास करें. चाहे वह आधुनिक लुक हो, रस्टिक शैली हो या विंटेज अपील, एक थीम चुनने से घर की सजावट में एक अलग ही लुक आती है.