Saree Tips: सिंपल साड़ी में भी दिख सकती हैं स्टाइलिश, इस तरह से करें ड्रेपिंग
करिश्मा कपूर हाल ही में रियलिटी टीवी शो डांस दीवाने के मंच पर पहुंची थीं, जहां वे माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ मंच शेयर करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर प्रिंटेड साड़ी पहन रखी थी, जो फैंस को खूब पसंद आई है. उन्होंने इस एथनिक लेकिन मॉडर्न पहनावे में कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. आइये देखते हैं करिश्मा का यह स्टाइलिश लुक.
लोलो की ये काली साड़ी डिजाइनर कपड़ों के लेबल भूमिका शर्मा के वॉर्डरोब से है. इसे ब्लैक एम्ब्रॉएडर्ड साड़ी कहा जाता है और यह ब्रांड के रेट्रो लव कलेक्शन से है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की यह साड़ी ₹58,000 रुपये की है.
डीटेलिंग की बात करें, तो इस काली जॉर्जेट साड़ी पर बेज शेड में रोसेट प्रिंट किया गया है. उन्होंने साड़ी को ड्रेप करके पल्लू को कंधे पर रखा था, जबकि सामने से साफ-सुथरी प्लीट्स बनाई. उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ साड़ी को कैरी किया, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, बस्ट के नीचे सिल्वर कढ़ाई और फिट सिल्हूट है.
साड़ी को यूनीक टच देने के लिए उन्होंने मैचिंग ड्रेप जैकेट को कैरी किया, जिसमें फ्रंट ओपन, एक फ्लोई सिल्हूट, बाजुओं के लिए किनारों पर स्लिट्स, सेक्विन एम्बेलिशमेंट, एक रोसेट प्रिंट, एक फ्लोर-लेंथ हेम और बॉर्डर पर सजे सुनहरे लटकन शामिल हैं. अंत में, अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक सिल्वर एम्बेलिश्ड बेल्ट को कमर पर स्टाइल किया.
एक्सेसरीज में उन्होंने कानों में झुमकी, स्टेटमेंट रिंग्स और हाई हील्स कैरी किया. मेकअप के लिए उन्होंने सिल्वर आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर मस्कारा, ऑन-फ्लिक डार्क आइब्रो, चीकबोन्स पर रूज, बीमिंग हाइलाइटर और स्मज्ड पिंक लिप शेड को चुना.
हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने आधे बालों को क्लिप करके नीचे से वेव कर रखा है. तस्वीरों में करिश्मा काफी हसीन दिख रही हैं और वेडिंग सीजन के लिए आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.