How to make Poori: बिना बेलन भी बना सकते हैं पूड़ी, यह तरीका तो उड़ा देगा आपके होश
चांदनी कुमारी | 08 Jul 2024 08:50 PM (IST)
1
सोशल मीडिया पर एक फूड ब्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पलक झपकते ही पांच पूड़ियां एक साथ बना देती है.
2
इसके लिए वह सबसे पहले आटे के एक साइज के पांच गोले बनाती हैं और उन्हें प्लास्टिक शीट पर रख देती हैं.
3
ये सभी गोले अलग-अलग रखे जाते हैं, जिससे पूड़ी आपस में नहीं चिपकती हैं.
4
इसके बाद फूड ब्लॉगर पूड़ी के गोलों को प्लास्टिक शीट के दूसरे हिस्से से ढंक देती है.
5
अब वह चकले की मदद से सभी गोलों को दबा देती हैं, जिससे गोल-गोल पूड़ी बनकर तैयार हो जाती है.