Home Tips: लेदर के सोफे को साफ करने में आ रही है प्रॉब्लम, तो जान लें ये आसान तरीका
एबीपी लाइव | 02 Aug 2024 08:35 AM (IST)
1
अगर आपके घर पर भी लेदर के सोफे हैं और आपको इन्हें साफ करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
2
लेदर के सोफे से धूल हटाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं. इससे आपका सोफा आसानी से साफ हो जाएगा.
3
इसके अलावा आप नम कपड़े या फिर स्पंज की मदद से लेदर के सोफे को साफ कर सकते हैं. कपड़े और स्पंज को ज्यादा गिला ना करें.
4
लेदर के सोफे को साफ करने के लिए आप लेदर क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा.
5
इसके अलावा आप लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप बाजार में किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं.
6
इसके अलावा आप लेदर के सोफे को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं और ध्यान रहे इसे नियमित रूप से साफ करें, ताकि आपका सोफा ज्यादा गंदा ना हो.