काली जींस का रंग फीका पड़ गया है तो, जानें इसे घर में किस तरह से करें डाई
एबीपी लाइव | 22 May 2024 05:08 PM (IST)
1
सबसे पहले, एक टब में गर्म पानी डालें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो.
2
फिर इसमें ब्लैक डाई कलर और आधा चम्मच नमक डालें और लकड़ी के चम्मच से अच्छी तरह मिला लें.
3
इसके बाद, जींस को इस मिश्रण में डालें और हर थोड़ी देर में लकड़ी के चम्मच से जींस को घुमाते रहें ताकि रंग समान रूप से लगे.
4
जींस को 30 मिनट तक मिश्रण में रहने दें. फिर, जींस को बाहर निकालकर अच्छी तरह निचोड़ लें.
5
इसके बाद, एक टब में ठंडे पानी और लिक्विड डिटर्जेंट डालकर जींस को अच्छी तरह धो लें और फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें.