घड़े और सुराही का पानी पीते हैं तो सफाई का रखें खास ख्याल, नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार
एबीपी लाइव | 24 Apr 2024 08:42 PM (IST)
1
रोजाना सफाई करें: हर रोज सुराही या घड़े को खाली करें और गर्म पानी से अच्छी तरह से धोएं. इससे अंदर जमा गंदगी और कीटाणु निकल जाएंगे.
2
ब्रश का उपयोग करें: एक लंबे हैंडल वाला ब्रश लें जो घड़े या सुराही के अंदर तक पहुंच सके. इससे अंदर की सतहों को अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है.
3
विनेगर का उपयोग करें: महीने में एक बार विनेगर और पानी का मिश्रण बनाकर उससे घड़े या सुराही को धोएं. विनेगर कीटाणुनाशक होता है और यह गंध को भी दूर करता है.
4
बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग : एक कटोरी में एक चमच बेकिंग सोडा, एक बड़ा चमच सफेद सिरका और थोड़ा सा नमक मिलाकर एक घोल बना लें. इसे घड़े में डालें और ब्रश से रगड़ें.
5
पानी में भिगोकर रखें : घड़े को पानी भरने से पहले, उसे रात भर पानी में भिगोकर रखें. इससे घड़े की अंदरूनी सफाई होती है और पानी भी अच्छे से ठंडा रहता है.