घर के पुराने बर्तनों से बनाएं खूबसूरत DIY क्राफ्ट्स, ये घर का देगा यूनिक लूक
अगर आपके पास कोई बड़ी प्लेट या बर्तन है जो अब खाने के काम में नहीं आता, तो उसे फेंके नहीं. उस पर खूबसूरत डिजाइन या चित्र बनाकर उसे अपने घर की दीवार पर लगा दें।. इससे न सिर्फ आपका घर सुंदर दिखेगा, बल्कि यह आपके लिए आर्ट बनाने का एक मौका भी बनेगा. इस तरह से आपके घर का एक कोना खास लगने लगेगा
अगर आपके घर में पुरानी प्लास्टिक की कटोरियां हैं जिन पर मसाले के दाग हैं, तो उन्हें फेंके नहीं. इन कटोरियों को साफ करें, खूबसूरती से पेंट करें और उन्हें ज्वेलरी बॉक्स के रूप में इस्तेमाल करें. यह आपके गहनों को सजाने का एक अच्छा तरीका है.
पेंसिल होल्डर्स: छोटे बर्तनों को पेंसिल, पेन, या अन्य ऑफिस सप्लाईज़ रखने के लिए इस्तेमाल करें. उन्हें रंग दें और अपने स्टडी टेबल पर सजाएं.
प्लांटर्स: पुराने मिट्टी के बर्तनों या स्टील के बड़े बर्तनों को रंगकर और सजाकर आप उन्हें प्लांटर्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें फूल या हरी-भरी पौधे लगाएं और अपने बगीचे या बालकनी की शोभा बढ़ाएं.
डेकोरेटिव आइटम्स: बड़े बर्तनों को डेकोरेटिव आइटम्स के रूप में पेंट करके या उन पर कलाकारी करके घर के किसी कोने में रखें. इससे वह जगह और भी खास दिखने लगेगी.