चमकेगा घर का कोना-कोना, संडे को ऐसे करें डीप क्लीनिंग, देखें पूरी चेकलिस्ट
घर की सफाई हमेशा उस कमरे से शुरू करें जो सबसे ज्यादा यूज होता है, जैसे लिविंग रूम या बेडरूम. इससे सबसे पहले ऊपर से नीचे की ओर सफाई करें, छत, कोनों और पंखों की धूल हटाएं. पंखे और लाइट पर जमी धूल को सूखे कपड़े या ब्रश से साफ करें. छोटे कोनों और पर्दों की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का यूज करें. इससे धूल दोबारा नीचे नहीं गिरेगी और सफाई आसान हो जाएगी.
किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है क्योंकि यहीं परिवार का खाना बनता है. किचन के सभी सामान बाहर निकालें. अलमारी और शेल्फ को गीले कपड़े से पोंछें. गैस चूल्हा, प्लेटफॉर्म और स्लैब अच्छे से साफ करें. बर्तन रखने वाले रैक को धोकर सुखाएं. सिंक, जाली और पानी निकलने की जगह को अच्छी तरह साफ करें. साफ किचन से खाना भी सुरक्षित रहता है और बदबू भी नहीं आती है. घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जिन्हें हम रोज हाथ लगाते हैं, लेकिन उनकी सफाई अक्सर भूल जाते हैं. जैसे दरवाजों के हैंडल और लॉक, लाइट के स्विच बोर्ड, नल, कैबिनेट के हैंडल, फ्रिज और माइक्रोवेव के दरवाजे. इन सभी को सूखे या हल्के गीले कपड़े से जरूर साफ करें, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं.
घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जिन्हें हम रोज हाथ लगाते हैं, लेकिन उनकी सफाई अक्सर भूल जाते हैं. जैसे दरवाजों के हैंडल और लॉक, लाइट के स्विच बोर्ड, नल, कैबिनेट के हैंडल, फ्रिज और माइक्रोवेव के दरवाजे. इन सभी को सूखे या हल्के गीले कपड़े से जरूर साफ करें, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं.
बाथरूम की सफाई करते समय सुरक्षा बहुत जरूरी है. सफाई से पहले हाथों में ग्लव्स और मुंह पर मास्क पहनें. फिनाइल या बाथरूम क्लीनर डालकर फर्श और दीवारें साफ करें. टॉयलेट सीट को क्लीनिंग जेल या एसिड से धोएं. शॉवर, नल और टाइल्स को रगड़कर साफ करें. आखिर में साफ पानी से धोकर सुखा लें. इससे बदबू और इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
सिर्फ झाड़ू लगाने से फर्श पूरी तरह साफ नहीं होता है. इसलिए पहले झाड़ू या वैक्यूम से धूल निकालें. कोनों और पलंग-सोफे के नीचे की जगह साफ करें. पानी और वाइपर से गंदगी बाहर निकालें. लास्ट में फिनाइल मिले पानी से पोंछा लगाएं. इससे फर्श चमकने लगेगा और घर में ताजगी बनी रहेगी.
डीप क्लीनिंग में कपड़ों की सफाई भी बहुत जरूरी है. पर्दे, बेडशीट, तकिए और कुशन कवर धो लें. मैट और दरियां भी धूप में सुखाएं. सोफे को वैक्यूम करें. इससे धूल और एलर्जी की समस्या कम होती है.