चूहों के आतंक से हैं परेशान, तो बिना मारे घर से इस तरह भगाएं चूहे
पेपरमिंट स्प्रे का इस्तेमाल करें : चूहों को पेपरमिंट की तेज महक बिल्कुल पसंद नहीं होती. घर में जहां-जहां आपको चूहे दिखते हैं, वहां पेपरमिंट स्प्रे का छिड़काव करें. इससे चूहे घर में नहीं आएंगे.
तंबाकू का इस्तेमाल करें : तंबाकू एक नशीला पदार्थ है जिसे चूहे पसंद नहीं करते. तंबाकू को बेसन के साथ मिलाकर उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हैं. इससे चूहे भाग जाएंगे.
फिटकरी का स्प्रे करें : फिटकरी को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें. जहां-जहां चूहे दिखते हैं वहां इस स्प्रे का छिड़काव करें. फिटकरी की महक से चूहे घर छोड़कर चले जाएंगे.
लाल मिर्च का छिड़काव करें : लाल मिर्च का पाउडर भी चूहों को भगाने में कारगर है. जिन जगहों पर चूहे आते हैं वहां लाल मिर्च का छिड़काव करें. इससे चूहे आपके घर वापस आने की हिम्मत नहीं करेंगे.
कपूर का उपयोग करें : कपूर की महक चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती. कपूर के पाउडर को उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हैं. कपूर की महक से चूहे घर छोड़ देंगे.