सोते वक्त कमरे में भूलकर भी मत रखना ये 3 चीजें, आंखों से गायब हो जाएगी नींद
तकिए समय के साथ धूल-मिट्टी, पसीना और एलर्जी पैदा करने वाले कणों से भर जाते हैं. 1 से 2 साल पुराने तकिए आपकी नींद और सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं.
बाज़ार में मिलने वाले ज्यादातर एयर फ्रेशनर में खतरनाक केमिकल्स पाए जाते हैं. ये हार्मोनल असंतुलन और सांस की दिक्कतें पैदा कर सकते हैं.
अगर आपका गद्दा 7 से 10 साल पुराना है, तो यह नींद की क्वालिटी खराब करता है. लंबे समय तक इस्तेमाल से कमर दर्द और थकान बढ़ जाती है.
ये तीनों चीजें धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं. अच्छी नींद और बेहतर स्वास्थ्य के लिए इन्हें समय रहते बदलना जरूरी है.
पुराने तकियों को बदलकर हेल्दी पिलो का इस्तेमाल करें. एयर फ्रेशनर की जगह एसेंशियल ऑयल्स लगाएं और समय पर गद्दा बदलें.
नींद की क्वालिटी सीधा आपकी इम्यूनिटी, मूड और पाचन से जुड़ी होती है. खराब नींद लंबे समय में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है.
छोटे-छोटे बदलाव बड़े फायदे ला सकते हैं. अपने कमरे से इन तीन चीजों को बाहर निकालकर आप नींद और सेहत दोनों में सुधार कर सकते हैं.