वेलेंटाइन डे पर जा रही है डेट पर तो ये 5 ब्यूटी टिप्स जो आपको बनाएंगे और भी खूबसूरत
हाइड्रेटेड रहें - सुंदर और चमकदार त्वचा के लिए हाइड्रेशन सबसे महत्वपूर्ण है। डेट से कुछ दिन पहले से ही पानी अधिक मात्रा में पीना शुरू कर दें. यह आपकी त्वचा को नैचुरली ग्लो देगा.
स्किन केयर रूटीन-अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग शामिल हो. डेट से एक रात पहले फेस मास्क का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में निखार आए.
मेकअप को सिंपल रखें - वेलेंटाइन डे एक ख़ास मौका होता है और शायद आप ज़्यादा ग्लैमरस दिखना चाहती हों. लेकिन हैवी और भारी मेकअप की बजाए, एक नैचुरल और सिंपल लुक अपनाना ज़्यादा बेहतर रहेगा.
हेयरस्टाइल पर ध्यान दें - अपने आउटफिट के अनुसार एक सिंपल लेकिन आकर्षक हेयरस्टाइल चुनें. आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं, सॉफ्ट कर्ल दे सकती हैं या फिर कोई सुंदर सा अपडू बना सकती हैं.
परफ्यूम का सही चयन- एक अच्छी खुशबू आपके पर्सनालिटी को चार चांद लगा सकती है. एक हल्का और लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम चुनें जो आपके मूड और आउटफिट के अनुकूल हो.