Good Friday 2024: गुड फ्राइडे क्यों मनाते हैं, ये कब आता है जानें सही डेट
साल 2024 में गुड फ्राइडे 29 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. आइये जानते हैं विस्तार में आखिर गुड फ्राइडे के दिन क्या हुआ था.
गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को सूली में चढ़ाया गया है. इसीलिए गुड फ्राइडे के दिन को शोक के रुप में मनाया जाता है. साल 2024 में गुड फ्राइडे 29 मार्च के दिन मनाया जाएगा. इस दिन को ब्लैक फ्राइडे के नाम से भई जानते हैं.
गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं और प्रभु यीशु से अपवे पापों के लिए क्षमा मांगते हैं.
इस दिन को ईसा मसीह के मृत्यु दिवस के रुप में मनाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु के अंतिम वाक्यों को प्रार्थना के दौरान व्यथित किया जाता है.
गुड फ्राइडे के तीन दिन के बाद ईस्टर का मनाते हैं. यानि 31 मार्च के दिन ईस्टर मनाया जाएगा.ऐसा माना जाता है कि सूली पर चढ़ाने के तीन दिन के बाद संडे के दिन भगवान यीशु पुनर्जीवित हो गए थे. उस दिन को ईस्टर कहा जाता है.