Weight Loss Drink: इस असरदार ड्रिंक को पीकर लटकती तोंद हो जाएगी अंदर
जब पेट में चर्बी जम जाती है तो दिखने में गंदी लगती है और इससे कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं. ऐसे में पेट की चर्बी को कम करने के लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन यह नुस्खा पूरे शरीर के बढ़े हुए वजन पर भी अच्छा असर दिखाएगा.
अजवाइन और जीरा हमारे किचन के दो ऐसे सुपर इनग्रेडिएंट हैं जो न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि वजन को कम करने में भी कारगर होते हैं. इनका सेवन करने के लिए एक चम्मच जीरा, एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच सोडा और एक चम्मच अजवाइन ले लें.
अब दो गिलास पानी में ये सारी चीजें डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. जब यह हल्का गुनगुना हो तो इसे छानकर इसका सेवन करें. रोज सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करने से तेजी से वजन कम होता है और खासकर पेट की चर्बी पिघलने लगती है.
अजवाइन और जीरे में मौजूद पोषक तत्वों की बात की जाए तो जीरे में एंटीबायोटिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करते हैं और इतना ही नहीं यह हमारे मेटाबॉलिज्म को भी मजबूत करता है.