Chapati Making Practice: रोटी बनाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, सेहत पर पड़ सकती है भारी
एबीपी लाइव | 06 Apr 2024 09:10 PM (IST)
1
आटा गूंथने के बाद तुरंत रोटी न बनाएं: लोग अक्सर आटा गूंथने के तुरंत बाद रोटी बनाते है. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. दादी नानी अक्सर आटा गूंथकर काफी देर के बाद बनाती हैं.
2
लोहे के तवा का करें इस्तेमाल:कुछ लोग नॉन स्टिक तवे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर आप भी ऐसे करते हैं यह आदत आज ही बदल लें.
3
रोटी रखने का तरीका: ज्यादातर लोग गर्मी को देर तक गर्म रखने के लिए हॉटकेस में रखते हैं. या एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं ऐसा करना भी ठीक नहीं है.
4
आजकल लोग चक्की का पिसा हुआ आटा नहीं खाते हैं बल्कि पैकेट बंद आटा खाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
5
आजकल लोग गेंहू के बजाय मल्टीग्रेट का आटा खाएं. क्योंकि यह सेहत के लिए ज्यादा सही है.