मुंह में मौजूद बैक्टीरिया बन सकता है कोलन कैंसर का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एबीपी लाइव | 06 Apr 2024 06:31 PM (IST)
1
'नेचर जर्नल' में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक इसमें एक खास तरह की जीवाणु होते हैं. जो ट्यूमर सेल्स को कैंसर से लड़ने वाली दवाओं में डालते हैं.
2
एक खास तरह की जीवाणु जो मुंह में पाया जाता है वह आंत तक जा सकता है. जिसके कारण पेट के कैंसर या ट्यूमर बन सकते हैं.
3
मुंह में मौजूद यह बैक्टीरिया कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
4
इस रिसर्च में 200 मरीजों से कोलेस्ट्रॉल निकाले गए जिसमें कोलोरेक्टल कैंसर ट्यूमर की जांच के दौरान फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम का लेवल चेक किया गया.
5
हेल्दी टिश्यू की तुलना में ट्यूमर टिश्यू में इस खास तरह की बैक्टीरिया के सबटाइप की मात्रा काफी ज्यादा थी.