आप भी तो नहीं रखते बेडरूम में ये चीजें, सेहत पर पड़ सकती है भारी
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: मोबाइल, लैपटॉप और टीवी जैसी चीजें बेडरूम में रखने से नींद खराब होती है. इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट दिमाग को एक्टिव रखती है और नींद आने में दिक्कत पैदा करती है.
खुशबू वाले एयर फ्रेशनर: बेडरूम में खुशबू तो अच्छी लगती है, लेकिन कैमिकल वाले एयर फ्रेशनर सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. ये सांस की बीमारियों और एलर्जी का कारण बन सकते हैं.
गंदे कपड़े और जूते: कई लोग आलस में गंदे कपड़े या जूते बेडरूम में छोड़ देते हैं. इससे बदबू और बैक्टीरिया फैलते हैं, जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
बड़े आईने: वास्तु के अनुसार बेडरूम में बड़े आईने नींद में खलल डालते हैं. ये मानसिक तनाव और बेचैनी बढ़ा सकते हैं.
सूखे या मुरझाए फूल: बेडरूम में सूखे या मुरझाए फूल नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. इनसे मन पर बोझ महसूस होता है और नींद की क्वालिटी पर असर पड़ता है.
किताबों का ढेर: किताबें पढ़ना अच्छी आदत है, लेकिन बेडरूम में किताबों का ढेर लगाने से अव्यवस्था और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इससे नींद पर भी असर पड़ता है.
मंदिर: सोने वाली जगह पर कभी भी मंदिर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि उस जगह हम वो सारे काम करते हैं, जिसे भगवान से दूर रखना चाहिेए.