ये 6 लोग आम खाने की ना करें गलती, वरना पहुंच जाएंगे अस्पताल
डायबिटीज़ के मरीज: आम में नेचुरल शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए खतरनाक हो सकती है. इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है और स्थिति बिगड़ सकती है.
मोटापे से परेशान लोग: अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आम से दूरी बना लें। इसमें मौजूद नेचुरल शुगर और कैलोरीज़ मोटापा बढ़ा सकती हैं, खासकर अगर आप ज्यादा मात्रा में खा रहे हों.
गर्म: आम की तासीर गर्म मानी जाती है. जिनकी बॉडी पहले से गर्म रहती है या जिन्हें गर्मी से जल्दी परेशानी होती है, उनके लिए आम सिरदर्द, मुंह में छाले और एसिडिटी ला सकता है.
एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम वाले लोग: कुछ लोगों को आम से एलर्जी हो सकती है. खासकर कच्चे आम या छिलके से स्किन पर रैशेज़, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में इसका सेवन खतरनाक हो सकता है.
पेट की समस्याओं से जूझ रहे लोग: अगर किसी को गैस, अपच या एसिडिटी की समस्या है, तो आम खाने से उनका पाचन और बिगड़ सकता है. इससे पेट फूलना, भारीपन और बेचैनी जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
लिवर या किडनी रोगी: जिन लोगों को लिवर या किडनी से जुड़ी बीमारियां हैं, उन्हें आम खाने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए. इसमें मौजूद तत्व अंगों पर अनावश्यक दबाव डाल सकते हैं.