जानें प्रेग्नेंट महिलाओं को अचानक खट्टा खाने का मन क्यों करता है... अचार की क्रेविंग है तो लड़का होगा?
अचार सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक हैं. ये देखा गया है कि गर्भावस्था के बाद के दिनों में अचार जैसी खट्टी चीजें खाने की इच्छा अधिक होती है.
शोध में पाया गया कि इसके पीछे कोई एक वजह नहीं है. ज्यादा अचार खाने के कई कारण पाए गए हैं.
इसकी मुख्य वजह गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हॉर्मोनल बदलाव होते हैं. इसकी वजह से महिलाओं को अचार से लेकर इमली खाने की क्रेविंग होती है.
एक सर्वे में पाया गया कि महिलाओं के रहने का स्थान उनकी क्रेविंग को प्रभावित करता है. अलग अलग स्थानों पर वाली महिलाओं में वहां कि विशिष्ट खाद्य पदार्थों की क्रेविंग देखी गई है.
खट्टे खाद्य पदार्थों के लिए क्रेविंग गर्भावस्था के लक्षणों जैसे उल्टी को शांत करने में मदद भी करता है.
नमकीन अचार खाने की इच्छा का मतलब ये भी हो सकता है कि आपके शरीर में कुछ प्रमुख पोषक तत्वों, जैसे सोडियम और मैग्नीशियम की कमी है.
कई लोगों को गलतफहमी है कि नमकीन खाने की लालसा दर्शाती है कि महिला के गर्भ में लड़का है. बता दें कि इसका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है.