रोज रात को सोने से पहले दूध क्यों पीना है जरूरी
रोजाना रात को गर्म दूध पीने से पाचन तंत्र की समस्या ठीक हो सकती है. इससे पाचन तंत्र दुरुस्त होता है. मल त्यागने में आसानी होती है.
रात में दूध पीने से आप सुबह स्ट्रेस फ्री रह सकते हैं . दूध में मौजूद अमीनो एसिड कोर्टिसोल हार्मोन के लेवल को काम करता है.
दूध में कैल्शियम के अलावा फास्फोरस, विटामिन डी और प्रोटीन होता है जो हड्डियों को मजबूती देता है. रोजाना दूध का सेवन ऑस्टियोपोरोसिस और बोन फ्रैक्चर के जोखिम को कम करता है.
रोज रात को दूध पीकर सोने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. दूध में फैट नहीं होता है और प्रोटीन ज्यादा होता है. इस वजह से ये भूख को कम कर सकता है.वहीं कैल्शियम होने की वजह से दूध मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करने में मदद करता.
दूध एक कंप्लीट फूड है, जिसमें हेल्दी प्रोटीन और अमीनो एसिड होता है. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.
रोज रात को गर्म दूध पीने से अच्छी नींद आती है. गर्म दूध में लेक्टाब्लूमिन प्रोटीन पाया जाता है. यह ट्रिप्टोफैन अमीनो एसिड है.यह सेरोटोनिन हार्मोन को बनाने में मदद करता है इससे नींद अच्छी आती है.