Medication Increase Weight: दवाओं से भी बढ़ सकता है आपका वजन, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
कई बार इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवा से भी वजन बढ़ने लगता है. हर दवा का कोई न कोई साइड इफेक्ट जरूर होता है. हम यहां ऐसी कुछ दवाओं के बारे में बात करेंगे जो अक्सर आप इस्तेमाल करते हैं.
गर्भनिरोधक गोलियां खाने से भी महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है. इस दवाओं में मौजूद प्रोजेस्टेरॉन और एस्ट्रोजन हॉर्मोन के साइड इफेक्ट शरीर पर दिखाई देने लगते हैं. जिसके कारण शरीर में फ्लूइड रिटेंशन होने लगता है. जिसके कारण वजन बढ़ने लगता है. इसके कारण कमर. बस्ट, थाइज पर मोटापा दिखने लगता है.
लंबे वक्त तक मल्टी विटमिन की दवा खाने से भी तेजी से वजन बढ़ने लगता है. इससे ओबेसिटी की समस्या हो सकती है. ऐसी दवाएं शरीर में मेटाबॉलिज्म के प्रोसेस को एक्टिव करती है. जिसके कारण लोगों को भूख लगती है और तेजी से वजन बढ़ने लगता है.
हाई बीपी के मरीज भी अगर रोजाना दवा खा रहे हैं तो यह आगे चलकर दिल की बीमारी का खतरा हो सकता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप दवा के साथ-साथ एक्सरसाइज जरूर करें.
डायबिटीज के मरीज दवा या इंसुलिन लेकर अपना वजन कंट्रोल करते हैं. ऐसे में वजन बढ़ना लाजमी है. डायबिटीज में की जाने वाली दवा और इंसुलिन के इस्तेमाल से भी वजन बढ़ने लगता है. इसलिए डायबिटीज के मरीज को अपने खानपान, एक्सरसाइज का खास ख्याल रखना चाहिए.