वेटलैंड वायरस क्या है? चीन में तेजी से फैल रही है ये खतरनाक बीमारी, जानें इसके लक्षण
चीन में हाल ही में एक नया टिक-जनित वायरस खोजा गया है, जिसे वेटलैंड वायरस कहा जाता है. इस उभरते वायरस ने मनुष्यों में बीमारी पैदा करने की अपनी क्षमता के कारण स्वास्थ्य अधिकारियों और शोधकर्ताओं के बीच चिंता पैदा कर दी है.
कई टिक-जनित बीमारियों की तरह, वेटलैंड वायरस भी टिक के काटने से फैलता है. जिससे यह एक वेक्टर-जनित बीमारी बन जाती है. इस वायरस की खोज टिक और टिक-जनित बीमारियों की निगरानी में सतर्कता की निरंतर आवश्यकता को उजागर करती है.
माना जाता है कि वेटलैंड वायरस मुख्य रूप से टिक के काटने से फैलता है. जो लाइम रोग या टिक-जनित एन्सेफलाइटिस वायरस जैसे अन्य टिक-जनित बीमारियों के समान है. टिक छोटे अरचिन्ड होते हैं जो जानवरों और मनुष्यों के खून पर पलते हैं. और वे कई बीमारियों को फैलाने के लिए जाने जाते हैं.
इस मामले में यह अनुमान लगाया गया है कि वायरस वेटलैंड या इसी तरह के वातावरण में रहने वाले टिक्स द्वारा फैला है. जिससे वायरस को इसका नाम मिला है.
वेटलैंड वायरस के लक्षण हैं जैसे बुखार होना. इस वायरस का शरीर पर असर होते ही ठंड लगकर बुखार लगने लगती है. साथ ही सिरदर्द और शरीर में दर्द की शिकायत भी होती है.