Health Tips: चीनी को पूरी तरह से डाइट से हटाना भी नहीं है समझदारी, क्योंकि शरीर पर दिखने लगते हैं ये साइड इफेक्ट्स
चीनी दो तरह के होते हैं. एक नेचुरल और दूसरा प्रोसेस्ड शुगर होता है. नैचुरल शुगर हमें फल के जरिए मिल सकती है.जैसे- आम, अनानास, लीची, नारियल.
वहीं प्रोसेस्ड चीनी गन्ने और चुकंदर के जरिए मिलती है. चीनी को एक सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. लेकिन क्या इसे पूरी तरह से छोड़ना सेहत के लिए ठीक है?
कई लोग ऐसे हैं जो अचानक से चीनी खाना छोड़ देते हैं उनके शरीर पर कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं. चीनी छोड़ने पर शरीर के फैट पर असर होता है. जैसे नशे की लत छोड़ने पर होता है.
चीनी छोड़ने के बाद थकावट होने लगती है. इसके कारण सिरदर्द , चिड़चिड़ापन और थकावट महसूस होती है.
चीनी एनर्जी का सोर्स होता है लेकिन अगर आप इसे छोड़ देंगे तो अचानक से थकावट होने लगेगी. चीनी छोड़ने पर एक्सट्रा इंसुलिन घटने लगती है. भले ही आप प्रोसेस्ड फूड खाना छोड़ दें लेकिन आपको नैचुरल चीनी खानी चाहिए.