इन 6 मसालों से कमजोर इम्यूनिटी करें बूस्ट, गंभीर से गंभीर बीमारियां रहेंगी दूर
हल्दी: हल्दी में मौजूद पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है. ये शरीर में सूजन कम करने के साथ-साथ इम्यून सेल्स को एक्टिव करता है. गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर रोज रात को पीना फायदेमंद है.
काली मिर्च: काली मिर्च में पाइपरीन नामक तत्व होता है जो शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है, खासकर हल्दी के साथ मिलकर इसका असर दोगुना हो जाता है.
दालचीनी: दालचीनी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. दूध, चाय या ओट्स में पाउडर के रूप में मिलाएं या सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लें.
अदरक: अदरक में जिंजरॉल होता है जो इन्फ्लेमेशन को कम करता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. ये शरीर को गर्म रखता है और बैक्टीरिया से सुरक्षा देता है. अदरक वाली चाय, काढ़ा या सब्जियों में डालकर इसका सेवन करें.
लहसुन: लहसुन में एलिसिन नामक तत्व होता है जो सफेद रक्त कोशिकाओं को एक्टिव करता है और वायरल-फंगल इंफेक्शन से लड़ता है. कच्चे लहसुन की एक कली सुबह खाली पेट पानी के साथ लें या खाने में इस्तेमाल करें.
तुलसी: तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में बेहद असरदार हैं.