हड्डियों के दर्द से उठना बैठना हो गया है मुश्किल...ये 6 टेस्ट बताएंगें किस समस्या से पीड़ित हैं आप
मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द का कारण है विटामिन डी की कमी. हड्डियों से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर विटामिन डी का टेस्ट कराना चाहिए,ताकि इसकी कमी होने पर इलाज किया जा सके.
इसके अलावा बोन स्कैन टेस्ट के जरिए भी आप हड्डियों में आ रही कमजोरी, दर्द और उनके खराब होने का कारण जान सकते हैं.
बढ़ती उम्र में हड्डियों की बीमारी आम है, इन्हीं में से एक है ऑस्टियोपोरोसिस. लेकिन इसका पता कैसे चलेगा! तो ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह पर ऑस्टियोपोरोसिस टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि आप इसका इलाज करवा सकें.
हड्डियों में दर्द काफी ज्यादा परेशान कर रही है तो ऐसे में आपको बोन न्यूक्लियर इमेजिंग टेस्ट कराना चाहिए, इससे आप हड्डियों से जुड़ी काफी गंभीर समस्याओं का पता लगा सकते हैं. इस टेस्ट से बोन कैंसर और अर्थराइटिस जैसी काफी गंभीर समस्याओं का जांच होता है.
हड्डियों में बहुत ज्यादा दर्द है इसके लिए एक्स-रे करवाएं, इससे पता चल जाएगा कि कहीं आपकी हड्डी डैमेज तो नहीं हो गई है.
बोन मिनिरल डेंसिटी का टेस्ट करवाएं इससे पता चलता है कि कहीं आप की हड्डी घिस तो नहीं रही है और इसी वजह से तो आपको दर्द नहीं हो रहा है. हड्डियों की डेंसिटी पता होने पर इनकी कमजोरी का पता चल जाता है और फिर इस हिसाब से इलाज चलता है.