Telerobotic Surgery: टेली रोबोटिक सर्जरी क्या है? जिसमें हजारों किलोमीटर दूर बैठे डॉक्टर कर देते हैं इलाज
टेली रोबोटिक सर्जरी के जरिए राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में एडमिट मरीज का इलाज किया गया. यह मरीज राजीव गांधी हॉस्पिटल में एडमिट था. वहीं डॉक्टर गुरुग्राम के सेंटर में था. कैंसर मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया.
मरीज के शरीर में ट्यूमर बन गया. जिसको सर्जरी के जरिए निकाला गया. अब मरीज रिकवर कर रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है मरीज को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी.
टेली रोबोटिक सर्जरी के जरिए हजारों किलोमीटर दूर बैठे मरीज का सफल इलाज किया जा सकता है. दरअसल, इसमें मरीज के पास मशीन और कैमरा रखा जाता है. और फिर रोबोट की मदद से शरीर में मशीन डाला जाता है.
फिर कैमरा के जरिए रोबोट को डायरेक्शन दिया जाता है. रोबोट की सहायता से मरीज की सर्जरी की जाती है. इस सर्जरी का फायदा यह होता है कि इसमें शरीर में काफी छोटा सा चीरा लगाना होता है. जिसके कारण खून भी कम बहता है. इसमे दूसरे सर्जरी की तुलना में रिकवरी जल्दी हो जाती है.
मरीज का इलाज करने हाई स्पीड वाली इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. कम से कम 5 जी वाली स्पीड तो बिल्कुल चाहिए. इसमें मरीज के बास भी एक डॉक्टर मौजूद होता है वहीं डॉक्टर रोबोट की निगरानी में सर्जरी करते हैं.
इस सर्जरी के दौरान डॉक्टर रोबोट के कमांड में होते हैं. वहीं डॉक्टर के आंखों पर काला चश्मा होता है वहीं हाथों में सेंसर वाले रिमोट कंट्रोल होते हैं. एक इमर्सिव 3 डी एचडी हेडसेट होता है. जिससे मरीज के अंगों के अंदर का एकदम साफ विजन आता है. 40 से 45 मिनट में ही सर्जरी पूरी हो जाती है.