Sleeping Tips for Winter: क्या आप भी मोजे पहनकर सोते हैं? डॉक्टर से जान लें इसे नुकसान
मोजे लंबे समय तक पहनने से पैर की त्वचा में फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है. खासकर जाड़े में अगर मोजे सूख नहीं पाते हैं, तो संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.
अगर मोजा बहुत टाइट हो तो पैर पसीने से गीले हो सकते हैं. इससे पैर असहज महसूस करते हैं और नींद में परेशानी हो सकती है.
पसीने की वजह से मोजा गीला होने पर पैरों में खुजली या जलन हो सकती है. यह समस्या अधिक समय तक गीले मोजे पहनने से बढ़ जाती है.
सर्दियों में पैर जल्दी ठंडे हो जाते हैं. मोजा पहनने से पैरों का तापमान बढ़ता है. इससे शरीर को भी गर्मी मिलती है और रात में आराम से सो सकते हैं.
ठंडे पैर नींद में बाधा डाल सकते हैं. मोजा पहनने से पैरों की गर्मी बनी रहती है. गर्म पैरों के साथ नींद जल्दी आती है और गहरी होती है. अच्छी नींद से स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है.
ठंड में शरीर का रक्त संचार धीमा हो सकता है. मोजा पहनने से पैरों में रक्त का प्रवाह बेहतर रहता है. पूरे शरीर में रक्त सामान्य तरीके से चलता है, जिससे शरीर के अंगों को पर्याप्त गर्मी मिलती है.