क्या ज्यादा देर तक सोने से भी बिगड़ सकती है सेहत? थकान से लेकर प्रॉडक्टिविटी घटने तक की हो सकती है दिक्कत
एबीपी लाइव | 12 Apr 2024 06:12 PM (IST)
1
हेल्दी जिंदगी चाहिए तो आपको 7-8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है. इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे.
2
जब आप अपनी नींद पूरी करके जागते हैं तो आपको पूरा दिन बड़ा रिलैक्स और अच्छे से गुजरता है. आप अपना काम फ्रेश तरीके से शुरू करते हैं.
3
नींद पूरी रहती है थकान और सुस्ती भी महसूस नहीं होती है. लेकिन बहुत कम या हद से ज्यादा सोना दोनों ही काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है.
4
9 घंटे से अधिक सोते हैं तो यह बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं बल्कि यह चिंता की बात है. यह स्लीप डिसऑर्डर और मेडिकल कंडीशन हो सकती है.
5
देर तक सोने से मोटापा, डायबिटीज,रेस्टलेस लेग सिंड्रोम, क्रोनिक पेन, स्लीप डिसऑर्डर जैसे स्लीप एप्निया, इन्सोम्निया, हाइपोथायरॉइडिज्म, डिप्रेशन या एंग्जायटी, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.