ये संकेत दिखें तो समझ लें मुंह में हो गया है कैंसर, तुरंत डॉक्टर से करें बात
मसूड़ों, मुंह के ऊपरी सतह, टॉन्सिल और लार ग्रंथियों में भी ओरल कैंसर (Oral Cancer) की शुरुआत हो सकती है. इसका मुख्य कारण तंबाकू और शराब का सेवन है. मुंह के कैंसर के 80% से ज्यादा मामलों में रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है.
इसके अलावा सर्जरी या कीमोथेरेपी से भी इसका इलाज होता है. हालांकि, कई बार देरी से पता चलने की वजह से जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए मुहं में जब भी 8 संकेत दिखे तो सावधान हो जाना चाहिए, तुरंत भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि ये माउथ कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
गर्दन के आसपास गांठ जैसा नजर आना. होंठ पर सूजन या घाव जो ठीक नहीं हो रहा है. निगलने में परेशानी या दर्द . बोलने में बदलाव होना
मुंह या होंठ पर घाव या अल्सर जो ठीक नहीं होता, मुंह में दर्द जो ठीक नहीं होता, मुंह या होठों पर सफेद, लाल या मिश्रित लाल और सफेद धब्बे
मुंह, होठों या जीभ पर गांठ या वृद्धि, गाल की अंदरूनी परत का मोटा होना.
100,000 में से लगभग 11 लोगों को अपने लाइफ में मौखिक कैंसर हो सकता है. पुरुषों में मौखिक कैंसर होने की संभावना महिलाओं की तुलना में अधिक होती है. जो लोग गोरे होते हैं. उनमें काले लोगों की तुलना में मौखिक कैंसर होने की संभावना अधिक होती है.