Mouth Fungal Infection: मुंह में भी हो सकता है फंगल इंफेक्शन, जानें इसके कारण और लक्षण
मुंह में फंगल इंफेक्शन की परेशानी होने पर खाने-पीने में काफी ज्यादा समस्या होने लगती है. यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित करती है. ऐसे में समय पर इसके कारणों और लक्षणों को जानकर इलाज कराएं. (Photo - Freepik)
इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से कैंडिडा फंगस अटैक कर सकता है. इसकी वजह से मुंह में फंगल इंफेक्शन की परेशानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
अत्यधिक दवाओं का सेवन करने की वजह से भी फंगल इंफेक्शन की परेशानी होने का खतरा रहता है. (Photo - Freepik)
सांस से जुड़ी परेशानी जैसे- अस्थमा, एलर्जी, साइनस के कारण भी आपके मुंह में इंफेक्शन की परेशानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
मुंह में फंगल इंफेक्शन की समस्या होने पर मुंह के अंदर दर्द और रेडनेस जैसा दिख सकता है. (Photo - Freepik)
इसके कारण आपके मुंह और जीभ के आसपास सफेद दाग जैसा हो सकता है. कुछ लोगों में मुंह के अंदर रुई जैसा दिखता है, जो काफी गंभीर स्थिति हो सकती है. (Photo - Freepik)
मुंह मं फंगल इंफेक्शन की परेशानी होने पर खाने का स्वाद भी खराब हो जाता है. साथ ही निगलने में परेशानी होने लगती है. (Photo - Freepik)