आ गया है आम वाला मौसम...खूब पिएं मैंगो जूस...मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
आम के जूस में विटामिन सी की मात्रा होती है. इस के जूस से करीब 60 फ़ीसदी विटामिन सी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. यह विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मददगार होती है.
मैंगो जूस में पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है. इसकी वजह से ये बीपी कंट्रोल करने में भी सहायक होता है.आम का जूस पीने से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर दबाव नहीं पड़ता जिससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावना कम होती है.
आम का रस आपके गट हेल्थ को बेहतर करता है और मल त्यागने की प्रक्रिया को आसान करता है. इससे पाचन क्रिया बेहतर होती है और कब्ज गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
आम के रस में आयरन की मात्रा होती है जो रेड ब्लड सेल के उत्पादन को बढ़ावा देता है.इससे एनीमिया के लक्षणों को रोकने में मदद मिलता है.
मैंगो जूस में कैरोटेनॉयड और विटामिन ए काफी मात्रा में पाई जाती है, जो आपकी आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है. विटामिन ए एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो रेटिना के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायक होता है.
आम का जूस पीने से आपका कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. यह शरीर में लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन को कम करने में मददगार होते हैं. लिपोप्रोटीन को ही खराब कोलेस्ट्रॉल माना जाता है, जो नसों को ब्लॉक करने का काम करता है और ब्लड सरकुलेशन खराब होता है. ऐसे में आम के जूस से कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं.