चेहरे पर उभरते हैं ये 6 संकेत, तुरंत करवाएं किडनी की जांच
आंखों के नीचे काले: अगर पर्याप्त नींद लेने के बावजूद आंखों के नीचे लगातार डार्क सर्कल बने रहते हैं, तो यह किडनी की थकान और शरीर में टॉक्सिन्स के जमाव का संकेत हो सकता है.
चेहरे पर सूजन: किडनी शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक को बाहर निकालती है. जब यह काम धीमा हो जाता है, तो पानी शरीर में जमा होने लगता है, जिससे सबसे पहले चेहरे पर सूजन नजर आती है.
त्वचा का पीला होना: अगर आपकी स्किन अचानक पीली दिखने लगे, तो यह एनीमिया या टॉक्सिन बिल्डअप का इशारा हो सकता है. ये स्थितियां क्रॉनिक किडनी डिजीज से जुड़ी होती हैं.
त्वचा पर खुजली और चकत्ते: किडनी खराब होने पर शरीर में अपशिष्ट पदार्थ जमने लगते हैं, जिससे स्किन पर खुजली और लाल-लाल चकत्ते उभर सकते हैं. यह किडनी डैमेज का लक्षण भी हो सकता है.
होंठ और मुंह का सूखना: किडनी शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाए रखती है. अगर होंठ बार-बार सूख रहे हैं और मुंह हमेशा प्यासा लगता है, तो ये संकेत किडनी खराब की वजह दे रहे हैं.
मुंह से बदबू आना: जब किडनी शरीर से टॉक्सिन्स नहीं निकाल पाती, तो वे खून में घुलने लगते हैं. इसका असर सांस और मुंह पर भी पड़ता है, जिससे बदबूदार सांस या मेटालिक स्वाद महसूस हो सकता है.