सरकार ने जारी की हीट वेव की एडवाइजरी, बाहर निकलते वक्त भूलकर भी न करें यह गलतियां
एबीपी लाइव | 03 Apr 2024 09:32 PM (IST)
1
जब भी बाहर निकलें अपने साथ बोतल में पानी रखें. ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. बाहर निकलने से पहले ढेर सारा पानी पी लें.
2
शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए नींबू पानी, छाछ, लस्सी, नमक मिला हुआ फल का जूश, ORS रोजाना पिएं.
3
तरबूजा, खरबूजा, संतरा, अंगूर, अनानास, खीरा जैसे मौसमी फल जरूर खाएं. फल के साथ-साथ सब्जियों को भी डाइट में शामिल करें. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.
4
शरीर में गर्मी न बढ़ जाए इसके लिए सूती कपड़े पहनें और धूप में निकलने से पहले छाता, कैप, तौलिया अपने साथ रखें. टोपी भी जरूर रखें.
5
हवादार और ठंडी जगह पर बैठे ताकि शरीर ठंडा रहे. धूप में निकलने से पहले खुद को साथ मॉइश्चराइज करें.