लीवर को रखना है स्वस्थ तो खाएं ये चीजें, बढ़ापे में भी नहीं होगा खराब!
लहसुन: लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड्स लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. यह एंजाइम को एक्टिव करता है, जो शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं. हर दिन सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली खाना बेहद फायदेमंद होता है.
हल्दी: हल्दी को प्राकृतिक डिटॉक्स एजेंट माना जाता है. इसमें मौजूद करक्यूमिन लीवर की कोशिकाओं को सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है. रोज़ाना गुनगुने पानी या दूध में हल्दी लेना लीवर के लिए टॉनिक जैसा है.
आंवला: विटामिन C से भरपूर आंवला लीवर को साफ रखने और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में बेहद असरदार है. यह लीवर की रिपेयर प्रक्रिया को भी तेज करता है। आप इसे कच्चा, जूस में या चूर्ण के रूप में ले सकते हैं.
हरी पत्तेदार सब्जियां: पालक, मेथी, सरसों जैसी हरी सब्जियां लीवर को टॉक्सिन्स से बचाने में मदद करती हैं. ये बाइल फ्लो को बढ़ाती हैं जिससे शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और लीवर पर लोड कम होता है.
अखरोट: अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और ग्लूटाथायोन लीवर को डीटॉक्स करने में मदद करते हैं. साथ ही ये फैटी लिवर की समस्या से भी बचाते हैं। एक मुट्ठी अखरोट रोज़ खाना फायदेमंद है.
ग्रीन टी: ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स लीवर की फैट मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को सुधारते हैं. यह लीवर को सूजन से बचाती है और लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखती है. दिन में 1-2 कप ग्रीन टी पीना काफी है.