तेजी से बढ़ाना है अपना वजन तो रोज थाली में रखें ये चीजें, तुरंत दिखने लगेगा असर
घी और मक्खन: थोड़ी सी मात्रा में रोज घी या मक्खन खाने से शरीर को हेल्दी फैट्स मिलते हैं. रोटी पर लगा कर खाएं या दाल में मिलाएं, ये वजन बढ़ाने का सबसे आसान और स्वादिष्ट तरीका है.
बनाना शेक: दूध में केले को मिलाकर हेल्दी शेक बना सकते हैं. यह न केवल स्वाद में अच्छा है, बल्कि कैलोरी और न्यूट्रिशन से भरपूर है. इसे रोजाना नाश्ते में शामिल करें.
चावल और दाल: सादे चावल और दाल में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स का संतुलन होता है. इसे घी के साथ खाएं और ये बन जाएगा आपकी थाली का वेट गेन सुपरफूड.
अंडा और चिकन: अगर आप नॉन-वेज खाते हैं, तो अंडा और चिकन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनमें हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है, जो मसल्स और वजन बढ़ाने में मदद करता है.
सूखे मेवे: बादाम, अखरोट, किशमिश और काजू, ये सभी ड्राई फ्रूट्स एनर्जी और हेल्दी फैट्स का खजाना हैं. इन्हें स्नैक्स की तरह खाएं या दूध में मिलाकर.
पनीर:पीनर खाने में अच्छा भी लगता है और इसकी स्बजी को स्वादिष्ट होती है. इसलिए आप पनीर को अपनी थाली में शामिल कर सकते हैं. ये आपका वजन तेजी से बढ़ाएगा.