Dog Bite: कुत्ते के काटने से हर साल कितने लोगों की होती है मौत?
एबीपी लाइव | 14 Jun 2024 06:51 PM (IST)
1
वहीं भारत में 95 फीसदी से भी ज्यादा मौतें होती है. रैबीज से होने वाली मौतों का ये आंकड़ा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान (आईवीआरआई)बरेली ने जारी किया है.
2
नेशनल गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी पागल कुत्ते ने काट लिया है तो उस घाव को हाथ से बिल्कुल टच न करें. उसे साफ पानी से धोएं या पानी की सीधी धार से धोएं.
3
कुत्ता जिस जगह पर काटा है उसे बिल्कुल भी कवर न करें वह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इस दौरान मसालेदार खाना न खाएं. अगर आप सादा खाना खाएंगे तो जल्दी रिकवर करेंगे.
4
कुत्ता काटने पर मसालेदार खाना, जंक, आचार, पापड़ या जंक बिल्कुल भी न खाएं इससे मरीज की तबीयत और खराब हो जाती है.
5
डॉक्टरों की मानें तो कुत्ते के काटने पर मरीज को मटन या चिकन आदि नॉनवेज चीजें खाने के लिए न दें.