Diabetes Symptoms: पैरों में कुछ इस तरह दिखाई देते हैं डायबिटीज के लक्षण, तुरंत करवाएं शुगर टेस्ट
डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है. वैसे तो यह बीमारी पूरी तरह से लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है लेकिन जिन लोगों को डायबिटीज हो गई है और वह अगर अपनी लाइफस्टाइल ठीक नहीं करते हैं तो यह खतरनाक रूप ले सकता है.
डायबिटीज मरीजा का शुगर लेवल कम ज्यादा होता रहता है. लेकिन जब यह बढ़ जाता है कि तो इसके लक्षण पैरों पर दिखाई देते हैं. इन संकेतों को वक्त रहते पहचानना बेहद जरूरी है. और शुगर टेस्ट तुरंत करवाना चाहिए.
पैरों में दर्द: डायबिटीज मरीज का अगर शुगर लेवल बढ़ गया है तो यह डायबिटिक न्यूरोपेथी (diabetic neuropathy) के लक्षण हो सकते हैं. इस बीमारी में नसें डैमेज होने लगती है. जिसके कारण पैरों में तेज दर्द और सूजन हो जाते हैं. कई बार तो पैर सुन्न और झुनझुनी होने लगते हैं.
नाखून का रंग बदलना: डायबिटीज में शुगर लेवल बढ़ते ही नाखूनों का कलर बदलने लगता है. नाखून आमतौर पर गुलाबी रंग के होते हैं उनका रंग काला पड़ने लगता है. इन संकेतों को हल्के में न लें और वक्त जांच करवाएं.
स्किन का हार्ड होना: डायबिटीज होने पर पैरों और तलवों की स्किन हार्ड हो जाती है. हालांकि यह गलत साइज के जूते पहनने से भी हो सकता है. इस स्थिति में ब्लड टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है.