डिलीवरी के लिए जा रही हैं हॉस्पिटल तो इन चीजों को बैग में ना रखना भूलें
मैटरनिटी बैग में आपको सबसे पहले अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स रखना चाहिए. अगर आप यह भूल जाती हैं तो आपको लास्ट मोमेंट पर ट्रीटमेंट मिलने में परेशानी हो सकती है.डॉक्टर इस रिपोर्ट्स के आधार पर ही आपकी हिस्ट्री जान कर सही दवा दे पाएंगे.
आपको अपने बैग में अंडरवियर के कुछ सेट जरूर रखना चाहिए. कई बार आपको इसे यूज एंड थ्रो करने की भी जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में पूरा सेट जरूर रखें.इसके साथ ही नर्सिंग ब्रा भी साथ में रखें.इससे बच्चे को फीड कराने में आसानी होगी.
हल्के और आरामदायक कपड़े जैसे नाइटी या गाउंस जरूर पैक करना चाहिए. इससे आपको काफी आरामदायक महसूस होगा साथ ही बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने में भी कोई परेशानी नहीं होगी.अगर आपका सिजेरयन हुआ है तो इससे ऑपरेशन वाली जगह पर दबाव नहीं पड़ेगा.
आपको अपने लिए टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, स्लीपर, लिप बाम, कंघी और हेयर बैंड जरूर रखना चाहिए. इसके साथ ही आपको साबुन शैंपू और लोशन भी पैक करना चाहिए.अपने साथ सेनेटरी नैपकिन भी रखना ना भूलें.
हो सके तो डायपर का एक बड़ा पैकेट रख लें. क्योंकि नवजात के लिए आपको हर समय इनकी जरूरत पड़ेगी या फिर आप पहले से ही घर की सिली हुई कॉटन की नैपीज कैरी कर सकती हैं.
नवजात शिशु के लिए कपड़े रखना ना भूलें. जन्म के बाद बच्चे को साफ करने के बाद कपड़े पहनाने होते हैं. इसके अलावा डायपर और मुलायम ब्लैंकेट भी जरूर रखें.