कान को खुजला-खुजला कर हो गए परेशान? इन 7 घरेलू चीजों में छिपा है समाधान
कान में तेज खुजली होने पर काफी ज्यादा समस्या हो सकती है. इसका कारण बैक्टीरियल और संक्रमण हो सकता है. अगर आपको कान में काफी ज्यादा खुजली हो रही है तो इस स्थिति में आप कुछ असरदार घरेलू उपचार अपना सकते हैं. (Photo - Freepik)
कान में खुलजी होने पर सरसों तेल को गर्म करके कान में डालें. इससे काफी आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
नारियल तेल को कान में डालने से खुजली की परेशानी दूर हो सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि सर्दियों के सीजन में नारियल तेल कान में न डालें. (Photo - Freepik)
कान की खुजली को कम करने के लिए नींबू का रस उपयोगी हो सकता है. इस लगाने के लिए इस रस के साथ 1 बूंद नीम का रस मिक्स कर लें. (Photo- Freepik)
कान में मिंट ऑयल डालने से कान की खुजली कम हो सकती है. (Photo - Freepik)
तुलसी की पत्तियों के रस को नियमित रूप से कान में डालें. इससे खुजली की समस्या दूर होगी. (Photo - Freepik)
टी ट्री ऑयल को कान में डालें. इससे खुजली शांत होगी. (Photo - Freepik)
कान में घी और लहसुन को पकाकर डालने से खुजली से राहत मिल सकती है. (Photo- Freepik)